भोपाल के हनुमानगंज में दुकान में आग लाखों के ड्राई फ्रूट्स जलकर राख डेढ़ घंटे में काबू पाया

0
28

भोपाल / के हनुमानगंज स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। करीब डेढ़ घंटे में आग काबू में आ सकी। आग से लाखों के ड्राई फ्रूट्स जलकर राख हो गए।

जानकारी के अनुसार, शहर के व्यस्ततम एवं पुराने मार्केट हनुमानगंज गल्ला बाजार में ड्राई फ्रूट्स किराना व्यापारी अमित बत्रा की दुकान में मंगलवार-बुधवार की रात आग लगी थी।

आग की वजह से लाखों के ड्राई फ्रूट्स जलकर राख हो गए।

दुकान से धुआं उठते देख दमकल को दी जानकारी

भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने बताया कि वे हनुमानगंज मार्केट में ही रहते हैं। रात में एक दुकान में कुछ जलने की बदबू एवं धुआं निकलते देखा। यह दुकान शंकर बत्रा एवं अमित बत्रा की थी। जहां भीषण आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के साथ पुलिसकर्मी भी पहुंचे। इसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। करीब डेढ़ घंटे में आग बुझ सकी।

हनुमानगंज में है ड्राई फ्रूट्स की दुकान।

शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

कारोबारी अमित बत्रा एवं शंकर बत्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टता आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना हो सकता है। अभी नुकसान का आकलन करना मुश्किल है। ड्राई फ्रूट्स महंगे आइटम होते हैं। लाखों का माल दुकान में रखा था। उन्होंने 22 जनवरी को ही नई दुकान खोली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here