भोपाल, 23 जुलाई – समाज को प्रेरित करने वाली कहानियों को अब सरकार का समर्थन भी मिलने लगा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस थिएटर में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी और इस सराहनीय कदम की घोषणा की।
अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के साथ सीएम ने देखी फिल्म

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और डेब्यू एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने न केवल फिल्म देखी, बल्कि थिएटर स्टाफ से भी संवाद किया और फिल्म निर्माण से जुड़ी टीम को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसी फिल्म पर टैक्स लगाना सामाजिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने जैसा है। यह फिल्म प्रेरणा देने वाली है और समाज को दिशा देने वाली कहानियों को हमें समर्थन देना चाहिए।”
शुभांगी का चुनौतीपूर्ण किरदार
फिल्म में ऑटिज़्म से ग्रस्त बच्ची ‘तन्वी’ का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है और इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने छह महीने की ट्रेनिंग और रिसर्च की। उनके अनुसार, यह किरदार न केवल अभिनय बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
एक बच्ची का बड़ा सपना – ‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी
18 जुलाई को रिलीज हुई ‘तन्वी द ग्रेट’ सिर्फ एक बच्ची की कहानी नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, परिवार और सपनों की एक गहरी और संवेदनशील यात्रा है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड के लैंसडाउन तक फैली इस कहानी में तन्वी अपनी मां के विदेश जाने के बाद अपने दादा, कर्नल रैना (अनुपम खेर) के साथ रहने लगती है।
शुरुआत में तन्वी और कर्नल के बीच सामंजस्य नहीं बनता, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, तन्वी उनके जीवन का केंद्र बन जाती है। एक दिन वह अपने शहीद पिता (करण टैकर) का वीडियो देखती है, जिसमें वे कहते हैं: “मेरा सपना है कि मेरी बेटी एक दिन सेना में भर्ती होकर सियाचिन में तिरंगे को सलाम करे।”
यह वीडियो तन्वी की जिंदगी बदल देता है – और वही बनता है उसकी प्रेरणा।
अभिनेता अरविंद स्वामी और किरण खेर की मौजूदगी
फिल्म में मेजर श्रीनिवासन की भूमिका में अरविंद स्वामी हैं, जो जान जाते हैं कि तन्वी के शहीद पिता ने ही एक बार उनकी जान बचाई थी। यह एहसास उन्हें भीतर तक झकझोर देता है। फिल्म के प्रीमियर में किरण खेर भी शामिल हुईं, जिन्होंने फिल्म और इसके संदेश की प्रशंसा की।