डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम दोराहा / दोराहा गुरुवार 24 जुलाई को दोराहा क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य के चलते पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक की जाएगी। बिजली विभाग द्वारा यह पूर्व नियोजित संधारण कार्य 33/11 केवी दोराहा उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी नवीपुर घरेलू फीडर पर किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्र:
नवीपुर घरेलू फीडर से विद्युत आपूर्ति प्राप्त करने वाले निम्न ग्रामों की सप्लाई इस अवधि में बाधित रहेगी:
- इमलिया हसन
- टप्पर
- बिछिया
- बराड़ी
- जेतली
- अतरालिया
- खुशामदा
- झागरिया
- तोरनिया
- सतौरनिया
- छापरी
- झरखेड़ा
- नातराखेड़ी
- बिछनी
- नवीपुर मेंडा फार्म ट्रांसफार्मर
- व्हाइट फेदर
- रेलवे कंस्ट्रक्शन ट्रांसफार्मर
साथ ही बरखेड़ा देवा फीडर से जुड़ी निम्न ग्रामों की सप्लाई भी सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बाधित रहेगी:
- बरखेड़ा
- तकिया
- मानपूरा
- चौकी
- नवीपुर
- सिकंदरगंज
- चेनपुरा
बिजली विभाग की अपील:
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे मेंटेनेंस कार्य के दौरान सहयोग करें एवं आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विभागीय टीम तैनात रहेगी।