सीहोर जिले में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: बुधनी, रेहटी और शाहगंज पुलिस की 10 जगह दबिश, 50 लीटर से ज्यादा शराब जब्त

0
32
तीन थानों की कार्रवाई, 50 लीटर से अधिक शराब जब्त

डीएसपी के नेतृत्व में तीन थानों की संयुक्त रेड, आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज

डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम/सीहोर
सीहोर जिले के बुधनी अनुभाग में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को बुधनी, रेहटी और शाहगंज थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कुल 50 लीटर से अधिक देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की गई और आरोपियों के खिलाफ धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।


पुलिस ने की 10 जगहों पर छापेमारी

अभियान का नेतृत्व डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी ने किया। उन्होंने बताया कि बुधनी अनुभाग में अब तक अवैध शराब के खिलाफ 18 से अधिक कार्रवाइयां की जा चुकी हैं, और आने वाले दिनों में यह अभियान और सख्ती से जारी रहेगा।

बुधनी थाना क्षेत्र की कार्रवाइयां:

  1. ओवरब्रिज के नीचे – सुनील मेहरा के पास से 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद।
  2. राजपूत ढाबा – अभिषेक राजपूत से 2.88 लीटर अंग्रेजी और 1.08 लीटर देशी शराब जब्त।
  3. रेलवे स्टेशन रोड – देवेंद्र राजपूत की दुकान से 1.80 लीटर देशी और 1.62 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।
  4. अस्पताल के सामने झोपड़ी – द्रोपदी बाई से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद।

रेहटी थाना क्षेत्र की कार्रवाइयां:

थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में चार जगह छापे मारकर कुल 31.49 लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹12,360 आँकी गई।

  1. श्यामूगांव – देवलाल मेहरा से 40 क्वार्टर प्लेन देशी शराब और 15 बीयर पावर जब्त।
  2. ममतेश सोयत – 18 क्वार्टर प्लेन व 4 क्वार्टर मसाला देशी शराब जब्त।
  3. धर्मेंद्र कुशवाह – 10 क्वार्टर प्लेन देशी शराब और 7 बीयर बरामद।
  4. मकोड़िया रोड – दिलीप राजपूत से 25 क्वार्टर देशी शराब जब्त।

शाहगंज थाना क्षेत्र की कार्रवाई:

शाहगंज थाने की ओर से दो जगहों पर दबिश दी गई और कई लीटर शराब जब्त की गई। हालांकि विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।


⚖️ आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज

तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर धारा 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए हैं। संबंधित सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और संपत्ति की कुर्की एवं लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया पर भी विचार चल रहा है।


📢

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here