भोपाल में तेज बारिश से शहर बेहाल, सड़कों पर भरा पानी, तालाबों का जलस्तर बढ़ा

0
39

भोपाल | 26 जुलाई 2025
राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शनिवार सुबह तक शहर को पानी-पानी कर दिया। अब भी रिमझिम बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, रात से अब तक 1.5 इंच बारिश हो चुकी है। इससे बड़ा तालाब समेत जलस्रोतों में पानी बढ़ा है, मगर कई डैम अब भी खाली हैं।

सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक धीमा

हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा और भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-6 की ओर जाने वाली सड़क पर 1 से 1.5 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत टॉकीज से लेकर अल्पना तिराहे तक वाहन रेंग-रेंग कर निकले।

☔ अब तक सामान्य से 4 इंच ज्यादा बारिश

भोपाल में अब तक 19.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 15.8 इंच होती है। बावजूद इसके कोलार, केरवा और कलियासोत डैम अभी तक पूरी तरह नहीं भर पाए हैं।

जलस्तर रिपोर्ट

डैम/तालाबवर्तमान जलस्तरक्षमतास्थिति
बड़ा तालाब1660.40 फीट1666.80 फीट6.4 फीट और ज़रूरी
कोलार डैम1491.53 फीट1516.40 फीटकाफ़ी खाली
केरवा डैम1653.08 फीट1673 फीटधीरे-धीरे भर रहा
कलियासोत डैम1649.27 फीट1659.02 फीटअभी 10 फीट खाली

अगस्त से उम्मीद

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार बारिश के सिस्टम की सक्रियता कम रही है, पर अब जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है, जिससे डैम और तालाबों के पूरी तरह भरने की उम्मीद है।

सीहोर से बढ़ेगी उम्मीद

सीहोर जिले में अच्छी बारिश से कोलांस नदी उफान पर आ सकती है, जिससे बड़ा तालाब भरने और भदभदा डैम के गेट खुलने की संभावना बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here