भोपाल, 27 जुलाई 2025 – राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले की जांच में तेजी आ गई है। शनिवार सुबह पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली की निशानदेही पर उसके करीबी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को दिल्ली से भोपाल आते ही एयरपोर्ट के बाहर दबोच लिया गया।
‘जस्टिस फॉर यासीन’ चला रहा था सोशल मीडिया कैंपेन
जग्गा सोशल मीडिया पर “जस्टिस फॉर यासीन” नाम से कैंपेन चला रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसे ड्रग्स की हर डिलीवरी पर कुल कमाई का 30% हिस्सा मिलता था। वह भोपाल के कई बड़े रेस्टोरेंट, पब और लाउंज में नियमित रूप से दिखता था।
यासीन के मोबाइल में जग्गा के साथ लंबी चैट मिली है, जिसमें ड्रग्स की डीलिंग से जुड़ी बातचीत सामने आई है।
अंश चावला भी गिरफ्तार, पिता की मेडिकल शॉप से लिंक
पुलिस ने एक और आरोपी अंश चावला को भी गिरफ्तार किया है, जिसके यासीन के साथ ड्रग्स को लेकर चैट सामने आए हैं। अंश के पिता मूलचंद चावला की मेडिकल शॉप काटजू अस्पताल के सामने है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि मेडिकल व्यवसाय का कोई उपयोग ड्रग्स सप्लाई में तो नहीं हो रहा था।
यासीन की मैकबुक से मिले आपत्तिजनक फोटो-वीडियो
यासीन अहमद की मैकबुक जब्त कर ली गई है। जांच में इसमें कई अश्लील फोटो-वीडियो, ड्रग्स से जुड़े चैट और अन्य अहम डेटा मिले हैं। क्राइम ब्रांच अब उसके सोशल मीडिया नेटवर्क, मोबाइल कॉल्स और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है।
अब तक 7 गिरफ्तारियां, मोहित बघेल से भी पूछताछ जारी
अब तक इस पूरे रैकेट में कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, मोहित बघेल नामक ड्रग पैडलर पुलिस हिरासत में है और उससे भी कई अहम जानकारियाँ मिल रही हैं।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुष्टि की है कि इस रैकेट के कई तार अभी और उजागर होने बाकी हैं। पुलिस की अगली कार्रवाई सोशल मीडिया और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के रूट्स पर केंद्रित है।