अशोकनगर, 27 जुलाई 2025 — अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध करीला माता मंदिर के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कावड़ लेकर लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान लाखन यादव (45 वर्ष), निवासी मुंगावली वार्ड नंबर 5, कुशवाहा कॉलोनी के रूप में की गई है।
उज्जैन से लाया था कावड़, करीला में चढ़ाया जल
इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
लाखन यादव अपने साथी बबलू कुशवाहा के साथ उज्जैन से कावड़ लाकर करीला माता मंदिर पहुंचे थे।
मंदिर में जल अर्पण के बाद शनिवार शाम वह घर लौट रहे थे।
उज्जैन से लाया था कावड़, करीला में चढ़ाया जल
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
हादसे के बाद साथी कांवड़ियों ने घायल लाखन को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो दिन से ठहरे थे करीला में
करीला मंदिर में जल चढ़ाने की पुरानी मान्यता के चलते हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां कावड़ लाते हैं।
परिजनों ने बताया कि लाखन दो दिन से करीला में ठहरे हुए थे और शनिवार को ही घर लौटने वाले थे।
पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
कोलारस थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।