चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर नकदी के साथ सोने चांदी के जेवर चुरा लिए

0
27

गुना।बमोरी थाना क्षेत्र में मूंदोल गांव में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर नकदी के साथ सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। एक घर से तो चोर घी तक चुरा ले गए। बमोरी में शनिवार-रविवार की रात तेज बारिश हो रही थी।
जिस समय घटना हुई तब तीनों ही घरों में घरवाले अंदर ही सो रहे थे। बारिश का फायदा उठाकर किसी को भी भनक लगे बिना चोरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया। मूंदोल गांव के रहने वाले विक्रम यादव ने बताया कि रात में वह कमरे में सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे जब उसकी बेटी निकिता उठी तो उसने देखा कि पास के कमरे में ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। घर के पीछे आम के पेड़ के नीचे उसके दो सूटकेस पड़े हुए थे। विक्रम ने बताया कि दो दिन पहले
नाबालिग ने चुराई बाइक, 24 घंटे में पकड़ा गया
गुना।
कैंट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया है। पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार राजेश धाकड़ निवासी ग्राम सतनपुर थाना बजरंगगढ़ की बाइक 24 जुलाई को चिंताहरण मंदिर के पास से चोरी हो गई थी। 26 जुलाई की रात राजेश ने कैंट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले तो रविवार को चोर के बारे में सूचना मिली। जब उसे अभिरक्षा में लिया गया तो सामने आया कि वह नाबालिग है।
ही उसने धनिया बेचा था और घर में करीब 3.5 लाख रुपए नकद रखे हुए थे। इसके अलावा करीब डेढ़ तौला सोना और कुछ चांदी के आभूषण भी चोरी हुए हैं। चोरों ने गांव में ही मंगा सहरिया और करण अहिरवार के यहां भी वारदात को अंजाम दिया। करण अहिरवार के घर से चोर 21 हजार नकद सहित 15 लीटर घी से भरी कैन चुरा ले गए। वहीं एक घटना मंगा सहरिया के भी हुई है। उसका कहना है कि दो बेटियों की हाल ही में शादी हुई थी और उनकी रकम रखी हुई थी। यहां से करीब 5 किलो चांदी चोरी होने की बात मंगा सहरिया ने बताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआत में फरियादी ज्यादा रकम बता रहे थे, लेकिन जब जांच की तो तीनों वारदातें कुल 70 से 75 हजार चोरी की हैं। गांव होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज नहीं हैं, लेकिन मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों से पतारसी की जा रही है।
कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
गुना आरोन थाना पुलिस ने एक आरोपी को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि हमीरगढ़ का माखन बंजारा इंदरगढ़ के रास्ते में प्लास्टिक की दो बडी-बडी कैनों में अवैध कच्ची शराब लेकर उसे बेचने अथवा कहीं और ले जाने की फिराक में बैठा है।
सूचना पर पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 60 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी से शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here