थाने में रील बनाकर घूमता रहा युवक, पुलिसकर्मी ने किया अभिवादन; वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई

0
25
थाने में हथियार लेकर घूमा युवक, रील बनाई

थाने में रील बनाकर घूमता रहा युवक, पुलिसकर्मी ने किया अभिवादन; वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई

drnewsindia.com/सीहोर सीहोर जिले के बुधनी थाना परिसर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक लाइसेंसी हथियार लेकर थाने के अंदर घूमता दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी उसे अभिवादन करते हुए भी नजर आ रहा है।

वीडियो में युवक न सिर्फ थाने में निडर होकर घुसा, बल्कि पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए खुद का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इस क्लिप को एडिट कर इंस्टाग्राम पर रील के रूप में अपलोड किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो 26 जून को ग्राम रक्षा समिति के एक सम्मेलन के दौरान चुपचाप शूट किया गया था।

आरोपी युवक की पहचान और मंशा

युवक की पहचान स्वरूप यादव के रूप में हुई है, जो रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सोयत का निवासी है। वह ग्राम रक्षा समिति का सदस्य था। माना जा रहा है कि उसने यह वीडियो अपनी दबंग छवि दिखाने और सोशल मीडिया पर रौब जमाने के इरादे से बनाया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि युवक का आचरण अनुशासनहीन और अशोभनीय पाया गया, इसलिए उसे तुरंत ग्राम रक्षा समिति से हटा दिया गया है। साथ ही वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम से हटवाया गया है।

इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर हथियार के प्रदर्शन को गंभीर मानते हुए युवक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here