सीहोर: कावड़ यात्रा मार्ग में सुधरेगी पानी और यातायात व्यवस्था, प्रशासन अलर्ट

0
26
कलेक्टर-एसपी ने सीवन नदी घाट एवं कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

drnewsindia.com/सीहोर कुबेरेश्वर धाम में निकलने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त निरीक्षण किया। शुक्रवार को कलेक्टर बालागुरु के. और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सीवन नदी घाट से लेकर कुबेरेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा मार्ग का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पानी, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष फोकस

द्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त निरीक्षण किया

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीवन नदी घाट पर होमगार्ड जवानों की मोटरबोट सहित तैनाती की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। घाट और धाम परिसर में फायर ब्रिगेड और फायर फाइटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में साफ-सफाई को प्राथमिकता देने और शुद्ध पेयजल के टैंकर कई स्थानों पर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यातायात रहेगा नियंत्रित

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

अधिकारियों की टीम रही मौजूद

निरीक्षण के दौरान एएसपी सुनीता रावत, एसडीएम तन्मय वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है ताकि यात्रा सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक तरीके से पूरी हो सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here