12 अगस्त तक के टोकन पहले ही जारी, प्रशासन ने अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की

0
15

अशोकनगर / जिले में यूरिया खाद की मांग बढ़ने के चलते प्रशासन ने खाद वितरण को व्यवस्थित करने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया है। अब केवल टोकनधारी किसानों को ही खाद दी जाएगी। यह व्यवस्था 4 अगस्त से लागू कर दी गई है।

बढ़ती भीड़ के बाद प्रशासन सख्त

2 अगस्त को विदिशा रोड स्थित डबल लॉक गोदाम पर भारी भीड़ उमड़ने के बाद एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव के निर्देश पर लगभग 500 किसानों को टोकन दिए गए। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब गोदाम से केवल उन्हीं किसानों को यूरिया दिया जाएगा, जिनके पास वैध टोकन हैं।

12 अगस्त तक के लिए टोकन पहले से जारी

प्रशासन ने 12 अगस्त तक के लिए टोकन पहले ही जारी कर दिए हैं। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक सभी टोकनधारी किसानों को खाद नहीं मिल जाती।

बिना टोकन न आएं किसान

प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि जिनके पास टोकन नहीं है, वे गोदामों पर भीड़ न लगाएं। इससे व्यवस्था बाधित होती है और अन्य किसानों को भी परेशानी होती है। प्रशासन का दावा है कि सभी पात्र किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here