Drnewsindia.com
छनेरा (खंडवा)। छनेरा स्थित केनरा बैंक शाखा में पदस्थ शाखा प्रबंधक राधा रमनसिंह राजपूत को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। मैनेजर पर आरोप है कि उसने एक किसान से आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 6 लाख रुपए के डेयरी लोन की स्वीकृति के लिए 75 हजार रुपए की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ग्राम रामपुरी रैय्यत निवासी किसान विनोद लोवंशी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक मैनेजर ने लोन राशि खाते में ट्रांसफर करने के बदले यह रिश्वत मांगी है। लोकायुक्त टीम ने प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई।
जांच अधिकारी डीएसपी सुनील चालान ने बताया कि आरोपी पहले ही 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले चुका था। मंगलवार को उसने दूसरी किश्त के रूप में 5 हजार रुपए लिए, तभी उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी तीसरी किश्त लोन की राशि खाते में आते ही वसूलने वाला था।
आरोपी मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शेयर करें |

कमेंट करें |

जुड़े रहें drnewsindia.com के साथ हर बड़े अपडेट के लिए।