drnewsindia.com/सीहोर
कुबरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने और हाईवे पर ट्रैफिक बाधित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 8 डीजे संचालकों पर FIR दर्ज कर गाड़ियां जब्त की हैं। सभी पर मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
कावड़ यात्रा सीवन नदी से कुबरेश्वर धाम तक निकाली गई थी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान कुछ डीजे संचालकों ने निर्धारित सीमा से अधिक आवाज में साउंड बजाया, जिससे यातायात बाधित हुआ और ध्वनि प्रदूषण की स्थिति बनी।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में, एएसपी सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई रविंद्र यादव की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

जब्त डीजे वाहनों में शामिल हैं:
- त्रिनेत्र डीजे (MP14HB0125), निखिल कुमार, बड़ोदरा (गुजरात)
- नटराज डीजे (MP09HF9586), कुशवाहा, भोपाल
- कसाना डीजे (UP78CT6178), राजा सोलंकी, सीहोर
- स्वदेश डीजे (CG07CN3589), स्वदेश छीरेले, भिलाई
- बाबा डीजे (MP04HE1058), कमलेश कुशवाह, सीहोर
- प्रशांत डीजे (MP13H2008), अश्विन काटने, भोपाल
- बाबूलाल डीजे (MP09HJ8861), बाबूलाल, बोकारो
- राजेंद्र डीजे (UP53ET2782), राजेंद्र प्रताप, अंबेडकर नगर (UP)
इस यात्रा के दौरान अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। यात्रा की अव्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने धार्मिक आयोजनों में ध्वनि प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाया है, और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मुहिम भी तेज की जा रही है।