भोपाल में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार

1
22

भोपाल / क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरा इलाके में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी औबेदुल्लागंज के रहने वाले हैं और भोपाल में गांजे की डिलीवरी देने आए थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • शीतल कुचबंदिया (34 वर्ष)
  • कुंदन कुचबंदिया (22 वर्ष)
    दोनों निवासी – औबेदुल्लागंज

इन दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ओडिशा से सस्ते दामों में गांजा मंगवाकर भोपाल में छोटे-छोटे हिस्सों में बेचते थे। शीतल कुचबंदिया पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।

क्राइम ब्रांच का रिकॉर्ड (जनवरी से अब तक)

  • 46 आरोपियों से 235 किलो गांजा बरामद
  • 10 आरोपियों से एमडी ड्रग्स
  • 5 आरोपियों से स्मैक

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here