ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता हुई 29 वर्षीय युवती, उमरिया स्टेशन पर मिला बैग

0
19

इंदौर/कटनी। इंदौर से कटनी जाने के लिए निकली 29 साल की युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। अर्चना 7 अगस्त की सुबह इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) के बी-3 कोच, सीट नंबर 3 पर सफर कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, वह इंदौर से रवाना होकर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंची थी, लेकिन इसके बाद ट्रेन में नजर नहीं आई। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला, लेकिन वह खुद कहां गई, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

सिविल जज की तैयारी कर रही थी अर्चन

परिजनों के अनुसार, अर्चना मंगल नगर, कटनी की मूल निवासी है और इस समय इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी के साथ वकालत भी कर रही थी।

  • आखिरी बार परिवार से बात सुबह 10:15 बजे हुई, जब ट्रेन भोपाल के आसपास थी।
  • इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है।

जब कटनी स्टेशन पर वह नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उमरिया में मौजूद रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदारों को ट्रेन में उसका बैग तो मिला, लेकिन वह खुद गायब थी। यात्रियों के अनुसार, वह इंदौर से भोपाल तक ट्रेन में देखी गई, लेकिन भोपाल के बाद ट्रेन में मौजूद नहीं थी।

“अर्चना पढ़ी-लिखी और समझदार है, ऐसे में अचानक ट्रेन से उतर जाना या गुम हो जाना संदिग्ध है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद है। अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला जिससे पता चल सके कि वह ट्रेन से कहां उतरी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here