झरखेड़ा सरपंच के जन्मदिवस पर स्कूल, गोशल परिसर में जन्म दिवस पर पौधारोपण किया

0
26
"बानियाखेड़ी में पौधारोपण करते स्थानीय लोग और अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए।"

डीआर न्यूज की अभिनव पहल जन्म दिवस एक पौधे के नाम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया। इसी मुहिम के अंतर्गत शुक्रवार को शिक्षक निर्मल सिंह दांगी के जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम बामुलिया दोराहा स्थित शासकीय माधमिक स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पर्यावरण बचाने की इस पहल में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।निर्मल सिंह दांगी के शुभचिंतकों और ग्रामवासियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद दास बैरागी,जनपद पंचायत एई एकता वर्मा वर्मा, शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य श्री श्रीवास्तव, इंजीनियर सुदेश गहरावार,सचिव दीपक पाठक,पशु चिकिसक श्री लबाना ,शिव प्रसाद सगर, रोहित मेवाढ़ा,रोजगार रामदयाल सेन, कैलाश प्रजापित, सहित ग्राम कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने झरखेड़ा सरपंच को जन्मदिवस की बधाई देकर कहा कि इस तरह की पहल से आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली भरा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here