बुदनी |
शनिवार दोपहर बुदनी घाट पर नर्मदा नदी में नहाने आए एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। गहरे पानी में जाने से 68 वर्षीय प्रमोद कुमार मिश्रा (निवासी साकेत नगर, भोपाल) लापता हो गए। उनके साथ आए पड़ोसी ओम वर्मा ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक के एक बेटा और एक बेटी हैं, जो विदेश में रहते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
खबर मिलते ही एसडीएम डीएस तोमर, एसडीओपी रवि शर्मा, तहसीलदार ललित सोनी और थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सफलता न मिलने पर नर्मदापुरम से एसडीआरएफ टीम बुलाई गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शाम 6 बजे शव बरामद हुआ।