Drnewsindia.com/सीहोर
मंडी थाना क्षेत्र के शाहपुर कोड़िया गांव में शनिवार तड़के एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते अंदर रखा टेंट और सजावट का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर कोड़िया निवासी रमेश परमार के गोदाम से सुबह करीब 5 बजे धुआं उठता देखा गया। लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही लपटें तेज हो गईं। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे और तुरंत दमकल को बुलाया गया। सीहोर से आई दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान नष्ट हो चुका था।
इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।