विदिशा में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों में तेज बारिश के आसार

0
16

विदिशा / जिले में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और शाम होते ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे में पांच तहसीलों में बारिश

पिछले 24 घंटों में जिले की पांच तहसीलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसमें बासौदा में सबसे ज्यादा 25 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 31.64 इंच तक पहुंच चुका है। हाल की वर्षा से नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया है।

बांधों के गेट खुलने का अलर्ट, ये गांव रहेंगे प्रभावित

जुलाई की बारिश से सगड़ बांध 88% और संजय सागर बांध 78% भर चुका है। गेट खोले जाने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है।

  • सगड़ बांध से सटे पैगाई, जीरापुर, हीरापुर, तोफांखेड़ी, नानकपुरा, चंपाखेड़ी, पड़रिया जागीर, मरखेड़ा, गिरोद और ज़ोहद में चेतावनी दी गई है।
  • संजय सागर बांध के पास नहरियाई, मझेरा, बेरखेड़ी, बेरखेड़ी गांठ, महुआ डोंगरी, खुजरी सहित अन्य गांव प्रभावित हो सकते हैं।

सम्राट अशोक सागर (हलाली डैम) की स्थिति

सोमवार सुबह 8 बजे हलाली डैम का जलस्तर 458.00 मीटर दर्ज किया गया, जो कुल क्षमता का 67.03% है। डैम में फिलहाल 169.008 एमसीएम पानी मौजूद है और पांचों गेट बंद हैं। क्षेत्र में अब तक कुल 19.17 इंच बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्र एस. तोमर के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से अगले 2-3 दिनों में घने बादल छाएंगे और तेज बारिश होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 31.5°C और न्यूनतम 23.5°C दर्ज किया गया। बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here