बरेली से नर्मदापुरम जा रही यात्री बस पलटी: बुधनी के पास हादसा, 60 सवारों में कुछ को हल्की चोटें

0
43

Drnewsindia.com /सीहोर ज़िले के बुधनी क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। बरेली से नर्मदापुरम जा रही मालवीय ट्रैवल्स की यात्री बस (क्रमांक MP 38 P 0612) ग्राम बगवाड़ा जोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में उस समय लगभग 60 यात्री सवार थे। हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि बाकी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। बस सड़क के मोड़ पर संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस व प्रशासन को सूचना मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा।

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए बुधनी अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है। बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया।

यात्रियों का कहना है कि बस में अचानक झटके आने लगे और मोड़ पर पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा चालक की गलती, तेज रफ़्तार या तकनीकी खराबी से हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here