कांवड़ यात्रा हादसा समिति और प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग, पूर्व उपाध्यक्ष ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
18
**"सीहोर में कांवड़ यात्रा के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भगवा लहरों से पटा पूरा मार्ग"**

सीहोर/भोपाल। सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने भोपाल के संभागायुक्त, आईजी और डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर श्री विट्ठलेश सेवा समिति और कुबेरेश्वरधाम के प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि 6 अगस्त को सीहोर में आयोजित कांवड़ यात्रा के दौरान कई लोगों की मौत हुई और अनेक श्रद्धालु घायल हुए। पंकज शर्मा के अनुसार, सरकारी प्रतिबंध के बावजूद यात्रा में एक दर्जन से अधिक डीजे बजाए गए। पुलिस ने केवल डीजे संचालकों पर कार्रवाई की, जबकि आयोजकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पांच साल में 50 से अधिक मौतों का आरोप

पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में समिति की लापरवाही के चलते लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि समिति और प्रदीप मिश्रा पर पहले भी कई अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, लेकिन अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

सभी पुराने मामलों की जांच की मांग

ज्ञापन में वर्तमान मामले के साथ-साथ पिछले 5 वर्षों के सभी मामलों में जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। शर्मा ने गैर-इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here