Drnewsindia
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले में हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सीहोर में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ आयोजित की गई।
मैराथन में युवाओं और नागरिकों के साथ विधायक सुदेश राय, कलेक्टर बालागुरू के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए और देशभक्ति का संदेश दिया।

यह दौड़ आवासीय खेलकूद परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः आवासीय खेलकूद परिसर में समाप्त हुई। मार्ग के किनारे खड़े नागरिकों ने तिरंगा लहराकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।