सीहोर / पुलिस ने इमरजेंसी सेवा में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार से जिले में डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा शुरू हो गई है। इस नई सेवा के तहत जिले को 5 नई हाईटेक गाड़ियां मिली हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं जैसे:
- वायरलेस सिस्टम
- बीकन लाइट
- मोबाइल डेटा टर्मिनल
- डैशबोर्ड कैमरा
- बॉडी वॉर्न कैमरा
- टूल किट और स्ट्रेचर
आपातकालीन सेवाओं में तेजी
नई व्यवस्था के चलते रिस्पांस टाइम कम हो जाएगा।
- शहरी क्षेत्र: 20-25 मिनट से घटकर 15-20 मिनट
- ग्रामीण क्षेत्र: 30 मिनट से घटकर 20-25 मिनट
कुल एफआरबी की संख्या 25 हुई
एफआरबी प्रभारी सुनील जायसवाल के अनुसार, 5 नई गाड़ियों का वितरण इस प्रकार हुआ:
- कोतवाली: 2 गाड़ियां
- पार्वती: 1 गाड़ी
- आष्टा: 1 गाड़ी
- भैरुदा: 1 गाड़ी
जिले में पहले से मौजूद 20 पुरानी गाड़ियों के साथ अब कुल एफआरबी की संख्या 25 हो गई है।
पुरानी गाड़ियों की स्थिति
शहरी क्षेत्रों में स्कॉर्पियो और ग्रामीण क्षेत्रों में बोलेरो नियो प्लस गाड़ियां चलेंगी, जो दुर्गम इलाकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। पहले से मौजूद 20 एफआरबी वाहन लगातार सेवाएं देने के चलते खराब स्थिति में पहुँच गए थे और अक्सर मरम्मत के लिए गैरेज में खड़े रहते थे। अब 5 नई गाड़ियां मिलने से कुल संख्या बढ़कर 25 हो गई है।
जिले के डायल 112 प्वाइंट्स
- एसएचआर-1: अहमदपुर – चरनाल जोड़
- एसएचआर-2: पार्वती – चौपाटी
- एसएचआर-3: आष्टा – भोपाल नाका
- एसएचआर-4: दोराहा – कस्बा मेन रोड
- एसएचआर-5: श्यामपुर – श्यामपुर
- एसएचआर-6: इछावर – दिवडिय़ा जोड़
- एसएचआर-7: बिलकिसगंज – बिलकिसगंज जोड़
- एसएचआर-8: जावर – जावर जोड़
- एसएचआर-9: नसरुल्लागंज – छिंदगांव मौजी
- एसएचआर-10: गोपालपुर – इटारसी जोड़
- एसएचआर-11: रेहटी – माली बायां
- एसएचआर-12: बुदनी – रेहटी तिराहा
- एसएचआर-13: शाहगंज – शाहगंज चौराहा
- एसएचआर-14: शाहगंज – बक्तरा बाजार
- एसएचआर-15: सिद्दीकगंज – खाचरोद
- एसएचआर-16: मण्डी – रेस्ट हाउस तिराहा
- एसएचआर-17: कोतवाली – हाउसिंग बोर्ड
- एसएचआर-18: कोतवाली – तहसील चौराहा
- एसएचआर-19: मण्डी – सोया चौपाल
- एसएचआर-20: बुदनी – मिडघाट