Drnewsindia.com /सीहोर।
कांग्रेस हाईकमान ने मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। सीहोर जिले में मौजूदा जिला अध्यक्ष सीहोर राजीव गुजराती सीहोर को एक बार फिर से कमान सौंपी गई है। राजीव गुजराती पहले भी इस पद पर कार्यरत थे और उन्हें संगठन में सक्रियता, स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ और पार्टी नेतृत्व के भरोसे के कारण दोबारा जिम्मेदारी दी गई है।
राजीव गुजराती नगर पालिका सीहोर के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद हैं। राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए वे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीहोर भी रह चुके हैं। संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहने के कारण वे जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय माने जाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राजीव गुजराती को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का करीबी माना जाता है। यही वजह है कि उनके चयन को पार्टी नेतृत्व ने सहज स्वीकृति दी।
ऐसे हुई नियुक्ति
कांग्रेस हाईकमान ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिलेवार पर्यवेक्षकों को भेजा था। इन पर्यवेक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र और ब्लॉक स्तर तक जाकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। सभी सुझावों और रिपोर्टों को संकलित करने के बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया।
नई नियुक्तियों से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।