एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान : सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान; जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर रिजर्व, टूर्नामेंट UAE में 9 सितंबर से
drnewsindia.com/मुंबई। एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की। इस बार भारतीय टीम की कमान पहली बार सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से खेलेगी।
दरअसल, भारत इस बार एशिया कप का मेजबान था, लेकिन पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार करने के बाद इसे UAE शिफ्ट कर दिया गया है। एशिया कप के मुकाबले दुबई और अबूधाबी में खेले जाएंगे।
टीम चयन की 3 बड़ी बातें
- गिल की बड़ी वापसी – शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना चौंकाने वाला फैसला है। चयन से पहले खबरें आ रही थीं कि उन्हें टी-20 टीम से बाहर रखा जा सकता है। हालांकि, IPL 2024 में गिल ने 650 रन बनाए थे और इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में 754 रन ठोके थे।
- बुमराह की एंट्री – तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला था।
- जायसवाल-सुंदर रिजर्व में – मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। हालांकि यशस्वी जायसवाल और सुंदर को रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया है।
भारत-पाकिस्तान के तीन मुकाबलों की संभावना
एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच तक हो सकते हैं।
- पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा।
- अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं तो 21 सितंबर को फिर भिड़ंत हो सकती है।
- दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने पर 28 सितंबर को तीसरी भिड़ंत संभव है।
भारत का शेड्यूल

भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, UAE और ओमान के साथ रखा गया है।
- 10 सितंबर : भारत बनाम UAE
- 14 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर : भारत बनाम ओमान
भारत का एशिया कप रिकॉर्ड
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है। श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार विजेता रहा है।
विरोध के सुर भी तेज
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों पर राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक मैचों के आयोजन पर विरोध जताया जा रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में राजगीर (बिहार) में हो रहे हॉकी एशिया कप से अपना नाम वापस ले लिया है। संसद में भी यह मुद्दा गूंज चुका है।
एशिया कप 2025 : भारतीय टीम की स्क्वॉड
कप्तान (Captain): सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान (Vice-Captain): शुभमन गिल
बल्लेबाज (Batsmen)
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- शुभमन गिल (उपकप्तान)
- विराट कोहली
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर (All-rounders)
- हार्दिक पंड्या
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
विकेटकीपर (Wicketkeeper-Batsmen)
- ऋषभ पंत
- ईशान किशन
गेंदबाज (Bowlers)
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- अर्शदीप सिंह
रिजर्व प्लेयर (Reserve Players)
- यशस्वी जायसवाल
- वाशिंगटन सुंदर