इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अहिरखेड़ी इलाके के पारदी डेरे में डेढ़ माह के मासूम बच्चे प्रियांश पादरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव घर में खून से सना पड़ा मिला। इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय घर पर केवल तीन लोग मौजूद थे—मृतक बच्चे की मां नेहा, उसकी डेढ़ साल की बेटी और देवरानी। देवरानी घर के बाहर कपड़े धो रही थी, तभी नेहा अचानक भागते हुए आई और चिल्लाई कि बच्चे को कुछ हो गया है। जब वह अंदर पहुंची तो देखा कि मासूम का गला कटा हुआ था और खून से पूरा बिस्तर सना पड़ा था। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मां पर गहराया शक
टीआई सुशील पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का शक बच्चे की मां पर ही है। घटना के बाद उसके हाथों पर खून के निशान पाए गए। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं। परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और वह पहले भी बच्चे का गला दबाने की कोशिश कर चुकी थी।
जन्म जम्मू में हुआ था
परिवार पारदी डेरे में रहता है और जीविका के लिए सड़क पर दुकान लगाकर सामान बेचता है। मृतक बच्चे का जन्म करीब डेढ़ माह पहले जम्मू में हुआ था। इसके बाद परिवार इंदौर आया था। घटना के समय पिता सनी घर पर मौजूद नहीं था।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बच्चे की मां से लगातार पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों और परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।