सीहोर में छात्राओं से छेड़छाड़: भीड़ ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, इलाके में बढ़ते मामलों पर आक्रोश

0
30

भीड़ ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, इलाके में बढ़ते मामलों पर आक्रोश

डीआर न्यूज इंडिया/सीहोर,
सीहोर शहर के कोतवाली चौराहे पर गुरुवार को छात्राओं से छेड़छाड़ की वारदात सामने आई। घटना के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक इछावर क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित छात्राओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो छात्राएं चौराहे से होकर गुजर रही थीं, तभी युवक ने उनका पीछा किया और अशोभनीय हरकतें करने लगा। छात्राओं ने शोर मचाया तो राहगीर सक्रिय हुए और आरोपी को दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक को अपने कब्जे में लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में शहर और आसपास के इलाकों में छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इससे आमजन, खासकर अभिभावकों में गहरी चिंता है। गुरुवार को हुई यह घटना भीड़ के गुस्से का कारण बनी और लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

बढ़ते मामलों से स्थानीय लोग चिंतित

महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों में और ज्यादा सख्ती बरतनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here