भोपाल स्टेशन पर 24 करोड़ की विदेशी ड्रग्स बरामद

0
23

डीआरआई का ऑपरेशन ‘वीड आउट’, मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपी गिरफ्तार; 72 करोड़ की खेप जब्त

डीआर न्यूज इंडिया/भोपाल।
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने राजधानी भोपाल और बेंगलुरु में चलाए गए बड़े ऑपरेशन ‘वीड आउट’ के तहत विदेशी नशे की खेप का पर्दाफाश किया है। टीम ने भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों को दबोचकर उनके पास से 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा की विदेशी किस्म) बरामद की। वहीं बेंगलुरु में भी कार्रवाई करते हुए 29.88 किग्रा ड्रग्स जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 72 करोड़ रुपए आंकी गई है।

हाइड्रोपोनिक वीड गांजे की एक महंगी वैरायटी है, जिसे ग्रीन हाउस या पानी में बिना मिट्टी के उगाया जाता है। इसमें नशे का स्तर (THC लेवल) बेहद ऊंचा होता है, जिसके चलते यह रेव पार्टियों और हाई-प्रोफाइल सर्किल में तेजी से लोकप्रिय है। भारत में इसके पूरी तरह प्रतिबंधित होने और जोखिम ज्यादा होने से इसकी कीमत पारंपरिक गांजे से कई गुना अधिक होती है।

सोशल मीडिया से बनाते थे नेटवर्क

डीआरआई की जांच में सामने आया है कि गिरोह का मास्टरमाइंड युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए टारगेट करता था। इनमें ज्यादातर कॉलेज ड्रॉपआउट, पार्ट-टाइम नौकरी करने वाले या बेरोजगार युवा शामिल होते थे। इन्हीं के जरिए सप्लाई नेटवर्क खड़ा किया गया। दिल्ली में मास्टरमाइंड को दबोचकर 1.02 करोड़ रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।

देशभर में फैला जाल

19 अगस्त को बेंगलुरु से राजधानी ट्रेन (22691) में सवार दो आरोपियों को डीआरआई टीम ने भोपाल जंक्शन पर पकड़ा। इनके पास से विदेशी वीड की खेप मिली। वहीं 20 अगस्त को थाईलैंड से बेंगलुरु आए एक यात्री को भी गिरफ्तार कर 17.958 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया। इस तरह अब तक कुल 72.024 किग्रा ड्रग्स और 1.02 करोड़ रुपए की अवैध नकदी जब्त की जा चुकी है।

विदेशों में खेती, भारत में तस्करी

यह नशा मुख्य रूप से थाईलैंड, कनाडा और अमेरिका में उगाया जाता है। वहां से एयर कार्गो और पार्सल के जरिए भारत लाया जाता है। यहां इसकी सप्लाई मेट्रो शहरों और बड़े राज्यों में रेव पार्टियों के जरिए की जाती थी।

हाल ही में भोपाल से 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स भी पकड़ी गई थी

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले भोपाल के जगदीशपुर इलाके से डीआरआई ने एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 61.2 किग्रा मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 92 करोड़ रुपए थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here