Drnews विदिशा (म.प्र.)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में 27वीं राष्ट्रीय युवा संसद की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के विभिन्न पीएम श्री स्कूलों से प्राप्त वीडियो प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया गया। इनमें छतरपुर, खंडवा, जाजपुर, मलकानगिरि-1, महासमुंद, बिलासपुर, कोरापुट, अनुपपुर, कटनी, उज्जैन-2, भद्रक, बेमेतरा, आगर मालवा और कोरबा जैसे विद्यालय शामिल रहे।
निर्णायक समिति
इस प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु निर्णायक समिति में शामिल रहे—
- डॉ. वी. मुनिरमैय्या (पूर्व सहायक आयुक्त, नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल)
- ए. के. त्रिपाठी (प्राचार्य, पीएम श्री स्कूल जनवी दामोह)
- जितेंद्र कुमार (प्राचार्य, पीएम श्री स्कूल जनवी विदिशा)
- श्रीमती भारती माहेश्वरी (विधायक प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष, नगरपरिषद शमशाबाद)
प्रतियोगिता का परिणाम
- प्रथम स्थान – पीएम श्री स्कूल, बिलासपुर
- द्वितीय स्थान – पीएम श्री स्कूल, महासमुंद
- तृतीय स्थान – पीएम श्री स्कूल, कोरापुट

आयोजन की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अंत में निर्णायकों एवं अतिथियों को विद्यालय की ओर से श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में होगा।