राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रेरणादायक कार्यक्रम
24 अगस्त 2025 / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती को विद्यालय में “सद्भावना दिवस” के रूप में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री वी. के. तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक श्री पी. सी. गौतम एवं अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां

विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजीव गांधी जी के योगदान, विशेषकर नई शिक्षा नीति 1986 और नवोदय विद्यालयों की स्थापना पर भाषण, कविताएं और नाटकों के माध्यम से विचार प्रस्तुत किए।
उप-प्राचार्य का संबोधन
उप-प्राचार्य श्री वी. के. तिवारी ने कहा:
“नवोदय विद्यालयों की परिकल्पना सर्वप्रथम श्री राजीव गांधी जी द्वारा की गई थी। आज ये विद्यालय ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को आधुनिक और मूल्यपरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।”

अन्य वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्री पी. सी. गौतम, सीसीए प्रभारी श्री मनोज कुमार वर्मा एवं कन्नड़ शिक्षक श्री रमेश राठौर ने भी सद्भावना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
संचालन एवं सहभागिता

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी हर्षिता धाकड़ ने आत्मविश्वासपूर्वक किया। आयोजन में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
प्राचार्य का मार्गदर्शन
सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।




