चलती बस में ड्राइवर की मौत: हार्ट अटैक से गिरे, क्लीनर ने संभाली बस

0
23
पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इस दौरान क्लीनर बस चलाता रहा।

इंदौर-जोधपुर रूट पर बड़ा हादसा, 50 से ज्यादा यात्री सुरक्षित, सीसीटीवी में कैद पूरा घटनाक्रम

Drnewsindia.com पाली (राजस्थान)।
इंदौर से जोधपुर जा रही प्राइवेट बस में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सफर के दौरान 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश राव को अचानक हार्ट अटैक आया और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। घटना पाली जिले के केलवा-राजनगर के पास हुई और पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे सतीश राव को घबराहट महसूस हुई। उन्होंने क्लीनर को बोनट पर बैठाकर बस चलाने को कहा और खुद ड्राइविंग सीट के पास बैठ गए। 15–20 मिनट बाद ही वह अचानक आगे की ओर लुढ़क गए।

उसी वक्त केबिन में बैठी एक महिला ने तुरंत यात्रियों को आवाज दी। यात्रियों ने मिलकर ड्राइवर को बाहर निकाला और सीपीआर देने की कोशिश की। इसके बाद उसे तुरंत देसूरी (पाली) के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

साइलेंट हार्ट अटैक से गई जान

डॉक्टर्स ने आशंका जताई कि ड्राइवर की मौत साइलेंट हार्ट अटैक के कारण हुई। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को जब बस इंदौर से रवाना हुई, तब वह पूरी तरह स्वस्थ थे। केवल 15–20 मिनट में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और हादसा हो गया।

यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा टला

हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। क्लीनर ने समझदारी दिखाते हुए बस को सुरक्षित तरीके से चलाना जारी रखा। इससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचाव हो गया।

सतीश राव राजस्थान के जोधपुर जिले के भोजासर गांव के रहने वाले थे। उनके निधन से बस स्टाफ और यात्रियों में गहरा शोक है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here