कमला नगर स्कूल रेप केस: कोर्ट में प्रिंसिपल का बयान, बोले- घटना वाले दिन आरोपी टीचर छुट्टी पर था

0
14

भोपाल / 30 अगस्त 2025
कमला नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप केस की सुनवाई शुक्रवार को हुई। इस दौरान कोर्ट ने स्कूल की प्रिंसिपल को सरकारी गवाह के रूप में पेश किया। प्रिंसिपल ने अपने बयान में बताया कि 13 सितंबर 2024 को आरोपी टीचर कासिम रेहान छुट्टी पर था।


क्लासरूम और स्कूल परिसर में लगे थे सीसीटीवी कैमरे

गवाही के दौरान आरोपी के वकील यावर खान ने प्रिंसिपल से पूछा कि क्या क्लास और वाशरूम के बाहर कैमरे लगे थे। इस पर प्रिंसिपल ने कहा—

  • स्कूल में क्लास और वाशरूम के बाहर कैमरे मौजूद थे।
  • घटना वाले दिन से एक महीने पहले तक की रिकॉर्डिंग पुलिस ने जब्त कर ली थी।
  • पुलिस और पीड़िता के परिजनों के सामने घटना की पूरी रिकॉर्डिंग दिखाई गई, जिसमें न तो पीड़िता और न ही आरोपी कैमरे में दिखाई दिए।

बच्चों को वॉशरूम ले जाती थीं महिला कर्मचारी

प्रिंसिपल ने आगे बताया कि—

  • स्कूल में करीब 6 से 7 महिला कर्मचारी बच्चों को वॉशरूम या दूसरी जगह ले जाने के लिए नियुक्त थीं।
  • घटना वाले दिन बच्ची ने किसी भी टीचर या प्रिंसिपल से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत नहीं की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here