श्यामपुर के सुल्तानपुरा में होगी विजयपथ ज्वाॅइंट फिजिकल एकेडमी का शुभारंभ आज

0
14

Drnewsindia.com

युवाओं को सैन्य सेवाओं और अन्य फोर्सेज में भर्ती की दिशा देने के उद्देश्य से ’’विजयपथ ज्वॉइंट फिजिकल एकेडमी’’ का भव्य शुभारंभ 31 अगस्त, रविवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम तहसील श्यामपुर के ग्राम अरनिया सुल्तानपुरा, मरेठी रोड पर आयोजित होगा।
इस अवसर पर करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि एकेडमी में युवाओं को सभी आर्म्ड फोर्सेज की फिजिकल ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रिया में सफल हो सकें।

आयोजन समिति ने कहा कि यह प्रयास न केवल युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन करेगा, बल्कि उन्हें अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति की प्रेरणा भी देगा। एकेडमी सचिव सुरेंद्र पाल सिंह तोमर ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह प्रशिक्षण केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रण भारतीय थल सेना से 19 वर्ष की सेवा निवृत्त सुरेंद्र पाल सिंह तोमर द्वारा दिया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं को आशीर्वाद देने की अपील की है।\

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here