बारात में घोड़ी को लेकर विवाद, दबंगों ने हवाई फायर कर फैलाई दहशत

0
24

राजगढ़ । सुठालिया. टोड़ी जागीर में शादी में रात में विवाद के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ करते बदमाश, हवाई फायरिंग भी की। दूसरे चित्र में खाली कुर्सियां।
कई घायल, 8 नामजद सहित 20 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर मारपीट और सामूहिक हमले की इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती व दूल्का और दुल्हन परिवारों के रिश्तेदार घायल हुए हैं। इनमें बाबूलाल लोधी, हरबो बाई लोधी, ओमीबाई, हिमत सिंह लोधी और एक अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल सुठालिया ले जाया गया। वहीं पुलिस ने घटना के बाद मुय आरोपी रामरतन गुर्जर, विष्णु गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, हरिओम गुर्जर, लालसिंह, दिनेश सहित 8 नामजद और 20 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक हमला, नुकसानी और बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
सुठालियाध्ब्यावरा. टोड़ी जागीर गांव में हुए एक शादी समारोह में आधी रात को बवाल हो गया। बारात लगाने बुलाई गई घोड़ी मालिक से कहासुनी के बाद उपजे विवाद के बाद घोड़ी वाले के बुलावे पर हथियारों से लैस होकर पहुंचे गुर्जरखेड़ी के 38-40 दबंगों ने कारों व बाइक समेत वहां रखी कुर्सियों और खाने व पीने के सामान पर लाठियां बरसाई। उन्होंने 4-5 हवाई फायर भी किए। घटना में दुल्हन के पिता सहित आधा दर्जन से ज्यादा बाराती व रिश्तेदार घायल हुए हैं। बवाल के बाद देर रात गांव पहुंची पुलिस के पहरे में शादी की रस्में पूरी कराई गई।
सुठालिया थाने के एसआई कर्मवीर शर्मा के अनुसार, टोड़ी जागीर गांव के बाबूलाल लोधी की बेटी शिवानी की शादी के लिए खनोटा से बारात आई थी। शादी में बारात लगाने के लिए दूल्हा पक्ष ने गुर्जरखेड़ी गांव के रामरतन गुर्जर की घोड़ी बुक की थी। बारात लगाने के लिए जैसे ही रामरतन घोड़ी लेकर पहुंचा। दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने का प्रयास किया लेकिन घोड़ी बिदकती रही। इससे नाराज बारातियों का घोड़ी मालिक से विवाद हो गया। बारातियों ने घोड़ी वाले को थप्पड़ मार दिया। नाराज रामरतन बगैर बारात लगाए अपने गांव चला गया। कुछ देर बाद वहां से 38 से 40 की संया में दबंगों की फौज अपने हाथों में लाठी, फरसे और बंदूकें लेकर टोड़ी जागीर पहुंचे और गदर मचाना शुरू कर दिया।
बारातियों से मारपीट, कार, बाइक में तोड़फोड़
चश्मदीदों के अनुसार, वहां कारों व अन्य चार पहिया पाहनों से पहुंचे गुर्जरखेड़ी के दबंगों ने सबसे पहले पंडाल में मौजूद बारातियों, दूल्हे व दुल्हन के रिश्तेदारों के साथ मारपीट करना शुरू की।
सामूहिक हमला देख बारातियों व रिश्तेदारों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। इस दौरान दबंगों ने दहशत फैलाने 3 से 5 हवाई फायर भी किए। साथ ही पंडाल के बाहर खड़ी 8 तूफान गामा, एक टेवरा, दो कारों और 9 बाइक सहित कुल
दो महिलाओं के मंगलसूत्र, चेन भी झपट ले गए
आरोप है कि, जिस कार में दुल्हन के गहने रखे हुए थे उसके शीशे फोड़नेे के बाद दबंग उसमें रखा ज्वैलरी से भरा बैग भी उठाकर ले गए। दूल्हा और दुल्हन पक्ष का आरोप है कि, इस दौरान दबंग हेमा बाई लोधी और ललतीबाई के मंगलसूत्र झपटकर भाग निकले। वहीं लाखन लोधी के गले में डली सोने की चेन भी झपटकर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here