Drnewsindia.com भोपाल।
फसल बीमा योजना को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में किसान बेहाल हैं जबकि बीमा कंपनियां प्रीमियम से मालामाल हो रही हैं। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि वर्ष 2024 में किसानों से ₹2743 करोड़ प्रीमियम वसूला गया, लेकिन मुआवजे के नाम पर किसानों को 1 तक नहीं मिला।
कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि बीमा कंपनियों और सरकार की मिलीभगत से किसानों को लगातार ठगा जा रहा है। हालात यह हैं कि किसानों से हर साल भारी भरकम प्रीमियम वसूला जाता है, लेकिन फसल खराब होने पर क्लेम की राशि समय पर नहीं मिलती।
किसानों का दर्द
ग्राम्य इलाकों से लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि किसान प्राकृतिक आपदाओं, बेमौसम बारिश और सूखे की मार झेल रहे हैं, लेकिन बीमा कंपनियां सर्वे के नाम पर मामले टालती रहती हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है क्योंकि किसान उम्मीद लेकर बीमा करवाते हैं और अंत में खाली हाथ रह जाते हैं।
कांग्रेस का ऐलान
कांग्रेस ने मांग की है कि प्रदेश सरकार इस पर तत्काल हस्तक्षेप करे और बीमा कंपनियों को जवाबदेह बनाए। साथ ही, जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा राशि तुरंत जारी की जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

2024 में किसानों से वसूला गया प्रीमियम: ₹2743 करोड़
- किसानों को मिला मुआवजा: ₹0 (₹1 तक नहीं)
- कांग्रेस का आरोप: बीमा कंपनियों और सरकार की मिलीभगत
- मांग: तुरंत मुआवजा व जवाबदेही तय हो