Drnewsindia.com/इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में सफाई मित्रों के साथ स्नेह भोज किया और शहर को नई सौगात दी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से सीएम ने 60 करोड़ की लागत से खरीदी गई 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें पर्यावरण हितैषी होंगी और प्रतिदिन 180 किलोमीटर तक चलेंगी। सीएम ने कहा कि यह कदम ग्रीन मोबिलिटी और यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार लाएगा।

कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा— “स्वच्छता का इंदौर से सात जन्मों का नाता है। यहां के सफाई मित्र ही असली सिपाही हैं, जिन्होंने हर बार इंदौर को नंबर वन बनाया।”
इसके बाद आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम में सीएम यादव ने कहा कि यह आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट की राजनीति करने वालों ने चुनावों को टुकड़ों में बांटकर विकास में बाधा डाली।
“1969 तक एकसाथ चुनाव होते थे, लेकिन बाद में राजनीति के चलते इसे तोड़ा गया। आज समय की मांग है कि भारत फिर से एक राष्ट्र, एक चुनाव की राह पर लौटे,” उन्होंने कहा।
इस मौके पर जस्टिस वीएस कोकजे, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।