राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और रिकॉर्ड संधारण पर दिया जोर
Drnewsindia.com /रायसेन
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को सिलवानी तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने एवं निस्तारित राजस्व प्रकरणों की फाइलें निकलवाकर उनके निर्णयों की समीक्षा की और निराकरण की गुणवत्ता को परखा।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर किया जाए। साथ ही, उन्होंने तहसील रिकॉर्ड में दर्ज वर्तमान खसरे का अवलोकन कर अधिकारियों को इन्हें व्यवस्थित ढंग से संधारित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्री विश्वकर्मा ने तहसील कार्यालय में उपस्थित आवेदकों से भी चर्चा की। उन्होंने उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामलों का समय पर निराकरण प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि आमजन को न्याय और राहत मिल सके।