शहडोल / में फूड क्वालिटी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शहर के डोमिनोज स्टोर से ऑर्डर किए गए पिज्जा बॉक्स में 6 से ज्यादा कॉकरोच रेंगते मिले। इसकी शिकायत सीएसपी महेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने फूड एंड सेफ्टी अफसर से की है।
बॉक्स खोलते ही निकले कॉकरोच
दरअसल, सोमवार रात बृजेंद्र सिंह ने डोमिनोज पिज्जा और कुछ अन्य खाने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय द्वारा सामान घर पहुंचाने के बाद जैसे ही पिज्जा का बॉक्स खोला गया, उसमें आधा दर्जन से अधिक कॉकरोच रेंगते हुए मिले।
डोमिनोज स्टोर पहुंचकर जताया विरोध
घटना से गुस्साए बृजेंद्र सीधे डोमिनोज स्टोर पहुंचे। उन्होंने स्टाफ को पिज्जा बॉक्स और उसमें मौजूद कॉकरोच दिखाए। इस पर कर्मचारियों ने गलती मानते हुए पैसे लौटाने और नया पिज्जा देने की पेशकश की, लेकिन बृजेंद्र ने दोनों ऑफर ठुकरा दिए।
फूड सेफ्टी अफसर से की शिकायत
रात होने के कारण तत्काल शिकायत संभव नहीं हो पाई। अगले दिन मंगलवार सुबह बृजेंद्र ने फूड एंड सेफ्टी अफसर से फोन पर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी मिल चुकी है। युवक से लिखित शिकायत मांगी गई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।