इंदौर | dr news india
इंदौर के राउ रंगवासा रोड स्थित गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को बम मिलने की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया। स्कूल प्रबंधन को सुबह ईमेल से मैसेज मिला था, जिसमें बम की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम ब्रांच और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे से ज्यादा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। हालांकि, पूरी जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली।
क्राइम ब्रांच की साइबर टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ईमेल किस लोकेशन या आईडी से भेजा गया था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट्स को जांच में लगाया गया है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई
इस मामले में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। सुबह ईमेल आने के बाद भी बच्चों को स्कूल में बैठाकर पढ़ाई जारी रखी गई। करीब तीन घंटे बाद मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी। अफसरों के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत छुट्टी कराना जरूरी था, लेकिन प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया।
बताया जा रहा है कि ईमेल “नयन तारा आउट लुक” नाम से भेजा गया था। किस यूआरएल आईडी से यह मेल किया गया, इसका पता लगाने के लिए साइबर टीम लगातार काम कर रही है।
📌 नोट: अफवाह फैलाने या फर्जी ईमेल भेजने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी सूचना की तुरंत पुष्टि करें और अफवाहों से बचें।
👉 संपर्क करें
📞 मोबाइल: +91-XXXXXXXXXX
✉️ ईमेल: contact@drnewsindia.com
🌐 वेबसाइट: www.drnewsindia.com1.india