पीएम श्री स्कूल नवोदय, शमशाबाद में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

0
8

विदिशा / पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए गुरुजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य जितेंद्र कुमार, उप प्राचार्य विनोद कुमार तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक पी.सी. गौतम, ए.पी. मिश्र और वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजूनाथ मिश्र ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की।

शिक्षकों के महत्व पर उद्बोधन

प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा—
“शिक्षक दिवस हमारे देश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। गुरु का महत्व सर्वोपरि है और डॉ. राधाकृष्णन का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है।”

उप प्राचार्य वी.के. तिवारी ने कहा—
“शिक्षक कभी साधारण नहीं होता। उसकी गोद में ही निर्माण और प्रलय दोनों पलते हैं।”

वरिष्ठ शिक्षक पी.सी. गौतम ने कहा कि—
“शिक्षक वह है जो अपने विद्यार्थियों को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है।”

विद्यार्थियों ने निभाई शिक्षकों की भूमिका

कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने इस मौके पर अपने पसंदीदा शिक्षकों की भूमिका निभाई और समझा कि शिक्षक का जीवन कितना चुनौतीपूर्ण होता है। साथ ही विद्यार्थियों ने समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का अभिनंदन किया और जीवन में शिक्षक के महत्व पर अपने विचार रखे।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गुरुजनों के प्रति आभार और सम्मान झलकता रहा। पूरा आयोजन प्राचार्य जितेंद्र कुमार और उप प्राचार्य वी.के. तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here