PM SHRI स्कूल, शमशाबाद में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
7

Drnews शमशाबा

PM SHRI स्कूल,जवाहर नवोदय विद्यालय में भाषा क्लब के तत्वावधान में “साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं धोखाधड़ी से बचाव” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर दुनिया में सुरक्षित रहने तथा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों से अवगत कराना था।

  • प्राचार्य श्री जितेन्द्र कुमार एवं उप-प्राचार्य श्री वी. के. तिवारी के निर्देशन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
  • विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई।
  • साइबर सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री मुकेश चन्द्र दुबे, श्री पी. सी. गौतम एवं श्री एम. के. वर्मा ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन शीतल रिछारिया (टी.जी.टी. कंप्यूटर साइंस) द्वारा किया गया।

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ और उन्हें डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जागरूकता प्रदान की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here