बैतूल में रोड शो के दौरान BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत बिगड़ी: जीप के गेट में दबी दो उंगलियां, खून बहा; इलाज के बाद फिर रोड शो में शामिल हुए

0
5

Drnewsindia.com/बैतूल जिले के आठनेर में शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की स्वागत रैली के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। रोड शो के दौरान वाहन पर चढ़ते समय उनकी दो उंगलियां जीप के दरवाजे में दब गईं। चोट लगने से खून बहने लगा और तेज दर्द के चलते उन्हें चक्कर आ गया। तुरंत कार्यकर्ताओं ने डीजे बंद कराया और उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।

भीड़ के बीच हादसा, कार्यकर्ताओं में चिंता

जिला भाजपा उपाध्यक्ष कृष्णा गायकी ने बताया कि स्वागत रैली में भारी भीड़ थी। इसी दौरान अचानक जीप का गेट बंद हुआ, जिसमें खंडेलवाल की दो उंगलियां फंस गईं। चोट लगते ही खून निकलने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ गई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पानी पिलाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर बोले- दर्द और चोट से आया चक्कर

निजी अस्पताल में डॉक्टर देवेंद्र चढ़ोकर ने जांच के बाद बताया कि उंगली में चोट और तेज दर्द के कारण उन्हें चक्कर आया था। एक्सरे में कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बीएमओ डॉ. सचिन आहतकर ने बताया कि मौसम भी अनुकूल नहीं था, ऐसे में तबीयत अचानक बिगड़ी। उन्हें आराम की सलाह दी गई है।

डिस्चार्ज के बाद फिर लौटे रोड शो में

इलाज के बाद जैसे ही उनकी स्थिति सामान्य हुई, खंडेलवाल वापस रोड शो में शामिल हो गए। कार्यकर्ताओं और जनता के जोश को देखते हुए उन्होंने नगर में आयोजित स्वागत समारोहों में भाग लिया और लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला आठनेर दौरा था, जहां नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा, तुलादान और स्वागत कार्यक्रमों से उनका अभिनंदन किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here