ज्ञान वैली को एड स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

0
51
ज्ञान वैली को-एड स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर बाजी मारी

सीहोर/ ज्ञान वैली को एड स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थी जय शिखा पाटीदार ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

जयशिका पाटीदार
  • जयशिका पाटीदार – 94.2% (hum.)
कुमकुम पाटीदार
  • कुमकुम पाटीदार – 94% (com)
एंजेल सिसोदिया

एंजेल सिसोदिया – 92.4% (com)

विवेक मीणा
  • विवेक मीणा – 90.8% (com)
  • मोहित गुप्ता – 86.4%(PCM)
  • ऋषिका पाटीदार – 85.8%(hum.)
  • देव श्रीवास्तव – 85.6%(PCB)
  • विवेक मीना – 84%(com.)
  • ऐश्वर्या – 82.8%(com.)
  • विकास मीणा – 82%(PCB)
  • प्रेम रघुवंशी – 81.6%(PCM)
  • समर पाटीदार – 81.2%(com.)
नैंसी पाटीदार
  • नैंसी पाटीदार – 91.8%
संस्कार मीना
  • संस्कार मीना – 84.2%
जयंत पाटीदार
  • जयंत पाटीदार – 80.4%
पंकज मीना
  • पंकज मीना – 79.2%
  • महक मीना – 79%
  • हरिओम बघेल – 78.6%
  • खुशी दांगी – 77.4%
  • राज धाकड़ – 76%
  • समर गौरव – 75.2%
  • अभिषेक दांगी – 74%
  • मयंक माहेश्वरी – 73.6%
  • कार्तिक मीणा – 71%
  • सानिया – 71%
  • सूरज मीना – 70.8%

ज्ञान वैली को-एड दोराहा जोड़ स्कूल ने हमेशा से ही अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है। विद्यालय के शिक्षकगण और समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विद्यालय की मेहनत और विद्यार्थियों के समर्पण का परिणाम है कि विद्यालय के विद्यार्थी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ज्ञान वैली को-एड स्कूल दोराहा जोड़ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय परिवार को अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और विश्वास है कि वे भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करेंगे

संस्थापक श्री सिद्धनाथ पाटीदार
  • श्री सिद्धनाथ पाटीदार
  • संस्थापक
    • ज्ञान वैली को-एड स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here