भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ यानी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला लीड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 471 रन पर समाप्त हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और टॉप ऑर्डर ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।
भारत तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हो गया है। टीम ने आखिरी 7 विकेट 41 रन बनाने में गंवा दिए। हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम ने 359/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। फिलहाल, बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान गीला होने के कारण इंग्लैंड की पारी शुरू होने में देरी हो रही है।

कप्तान शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शतकीय पारियां खेलीं। केएल राहुल ने 42 रन का योगदान दिया। लंच से पहले गिल और पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर बिखर गया। 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर खाता तक नहीं खोल सके। रवींद्र जडेजा 11 और शार्दूल एक रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट झटके। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला