MP विधानसभा सत्र में हंगामा: ‘विधायक बने बंदर’ का अनोखा प्रदर्शन, कटनी आगजनी पर भाजपा ने पुलिस को घेरा; कांग्रेस का वॉकआउट

0
14
कांग्रेस विधायक सुनील उईके हाथ में पोस्टर लेकर बंदर के वेश में विधानसभा पहुंचे।

Drnewsindia.com/भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी भारी हंगामे और राजनीतिक तकरार के नाम रहा। वहीँ सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों के अनोखे विरोध प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया।


कांग्रेस विधायक का ‘बंदर’ अवतार, हाथ में उस्तरा—सरकार पर तंज

बंदर के वेश में विधायक उईके के हाथ में उस्तरा भी दिखा।

जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उईके आज बंदर के वेश में, हाथ में उस्तरा लेकर विधानसभा पहुंचे।
उन्होंने कहा कि उनका यह रूप सरकार और सिस्टम का प्रतीक है, जो जनता को “काटने” का काम कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।


फसलों के मुआवजे पर बवाल, मंत्री के जवाब से नाराज़ कांग्रेस का वॉकआउट

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने खराब फसलों के मुआवजे का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने वॉकआउट किया और बाहर नारेबाज़ी की।
लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई।


कटनी आगजनी मामले में भाजपा विधायकों ने पुलिस को घेरा

कटनी जिले की आगजनी की घटना पर BJP विधायकों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे का आरोप

  • हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में व्यापारी के घर आगजनी मामला
  • पुलिस ने ग़लत तरीके से गैर-जमानती धाराएं लगाईं
  • “ब्राह्मण समाज में आक्रोश”, मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब में कहा कि कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष है और किसी समाज में आक्रोश नहीं है।

अन्य विधायकों के आरोप

  • अभिलाष पांडे : शुभम त्रिपाठी और परिजनों को थाने में धमकाया गया, जांच की मांग
  • संदीप जायसवाल : “सीसीटीवी फुटेज से सब सामने आ जाएगा”

मंत्री पटेल ने आश्वासन दिया कि गड़बड़ी पाई गई तो थाने से बाहर की टीम से जांच कराई जाएगी


श्योपुर किसानों को राहत राशि न मिलने पर हंगामा

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने आरोप लगाया कि किसानों के खातों में 16 हजार प्रति हेक्टेयर राशि अब तक नहीं पहुंची।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने स्वीकार किया कि कुछ खातों में भुगतान लंबित है—लेकिन जल्द जारी किया जाएगा


10 से कम छात्रों वाले सरकारी स्कूल होंगे मर्ज

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया:

  • 10 से कम छात्रों वाले स्कूल
  • 1 किलोमीटर के दायरे में बड़े स्कूलों में मर्ज होंगे
  • शिक्षकों को दूरस्थ खाली स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा

यह जानकारी विधायक अमर सिंह यादव के प्रश्न पर दी गई।


13,476 करोड़ के अनुपूरक बजट पर चर्चा टली

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश 13,476 करोड़ 94 लाख रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट पर आज विस्तृत चर्चा होनी थी।
लेकिन हंगामे के चलते यह चर्चा स्थगित कर दी गई।


VIT यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया:

  • VIT यूनिवर्सिटी को शो-कॉज़ नोटिस जारी
  • 7 दिन में जवाब मांगा
  • छात्रों पर दर्ज एफआईआर अज्ञात नामों पर, जांच जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here