भोपाल / मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जारी कर दिया। इस बार 7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 74.48% पास हुए। मैहर की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। प्रियल कन्या शासकीय उमा विद्यालय, अमरपाटन की स्टूडेंट हैं।
प्रियल द्विवेदी सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा- रेगलुर स्कूल जाएं, मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है।
नरसिंहपुर का प्रदर्शन सबसे बेहतर
हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला सबसे बेहतर रहा। यहां 91.91 प्रतिशत रेगुलर और 50.85 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं। इस लिस्ट में दमोह जिला सबसे नीचे हैं। यहां 48.05 प्रतिशत रेगुलर और 8.13 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं।
कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट
- होम साइंस- योग्यता टंक
- मैथ्स साइंस- प्रियल द्विवेदी
- कॉमर्स- रिमझिम करोठिया
- ह्यूमैनिटीज- अंकुर यादव
- एग्रीकल्चर- हरि ओम साहू
- बायोलॉजी- गार्गी अग्रवाल
होमसाइंस की मेरिट लिस्ट में सिर्फ 3 छात्र, टॉपर भिंड से
12वीं होमसाइंस ग्रुप की मेरिट लिस्ट में कुल 3 छात्र शामिल हैं। टॉपर भिंड से योग्यता टंक बनी हैं। लिस्ट में सबसे ज्यादा दो स्टूडेंट्स भिंड से ही हैं।
कृषि समूह की मेरिट लिस्ट में कुल 8 छात्र, टॉपर छिंदवाड़ा से
12वीं एग्रीकल्चर ग्रुप की मेरिट लिस्ट में कुल 8 छात्र शामिल हैं। टॉपर छिंदवाड़ा से हरि ओम साहू बने हैं। लिस्ट में सबसे ज्यादा दो स्टूडेंट्स शिवपुरी के हैं।
बायोलॉजी की मेरिट लिस्ट में कुल 53 छात्र, टॉपर दमोह से
- भोपाल- 5 स्टूडेंट्स
- सीधा- 4 स्टूडेंट्स
- सागर- 3 स्टूडेंट्स
कॉमर्स की मेरिट लिस्ट में कुल 34 स्टूडेंट्स, टॉपर ग्वालियर से
- जबलपुर- 5 स्टूडेंट्स
- ग्वालियर- 4 स्टूडेंट्स
- भोपाल- 4 स्टूडेंट्स
- इंदौर- 3 स्टूडेंट्स
मैथ्स साइंस की टॉप 10 पोजिशन पर कुल 25 स्टूडेंट्स, रीवा सबसे आगे
- रीवा- 4 स्टूडेंट्स
- मुरैना- 3 स्टूडेंट्स
- रीवा- 3 स्टूडेंट्स
- शिवपुरी- 3 स्टूडेंट्स
- टीकमगढ़- 3 स्टूडेंट्स
- सतना- 2 स्टूडेंट्स
आर्ट्स ग्रुप की टॉप 10 पोजिशन पर कुल 26 स्टूडेंट्स, रीवा सबसे आगे
- रीवा- 6 विद्यार्थी
- छिंदवाड़ा- 4 विद्यार्थी
- पन्ना- 3 विद्यार्थी
- ग्वालियर- 3 विद्यार्थी
- शहडोल- 2 विद्यार्थी

साइंस स्ट्रीम की मेरिट में बड़े शहरों के स्टूडेंट
कॉमर्स ग्रुप की मेरिट लिस्ट में कुल 34 स्टूडेंट्स हैं। इसमें जबलपुर के 5, ग्वालियर-भोपाल के 4-4 और इंदौर के 3 छात्र शामिल हैं।
वहीं, जीव विज्ञान में कुल 53 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा 5 छात्र भोपाल जिले से हैं।
विज्ञान गणित और कला समूह की मेरिट लिस्ट में रीवा का कब्जा
विज्ञान गणित समूह की मेरिट लिस्ट के कुल 25 स्टूडेंट्स में रीवा के 4 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 3 छात्र मुरैना से हैं।
वहीं, कला समूह के कुल 26 स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा 6 छात्र रीवा के हैं।
विदिशा की रिक्षिता को कॉमर्स मेरिट लिस्ट में 9वीं पोजिशन
विदिशा के साकेत शिशु रंजन स्कूल में पढ़ने वाली रिक्षिता अरोरा ने 500 में से 482 अंक लाकर वाणिज्य समूह में प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान हासिल किया है। रिक्षिता पेपर खत्म होने के बाद भोपाल में सीए की तैयारी कर रही हैं। इनके पिता एसएटीआई कॉलेज में एलडीसी हैं।
विदिशा के साकेत को आर्ट्स की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान
विदिशा के साकेत शिशु रंजन स्कूल में पढ़ने वाले अंश शर्मा ने 500 में से 485 अंक लाकर कला समूह की मेरिट लिस्ट में प्रदेशभर में पांचवां स्थान हासिल किया है। अंश आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं।
विदिशा की अर्चना आर्ट्स संकाय में तीसरे नंबर पर, पिता मजदूरी करते हैं
विदिशा की अर्चना अहिरवार ने 500 में से 487 अंक पाकर कला समूह की मेरिट लिस्ट में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। अर्चना आम खेड़ा शासकीय विद्यालय में पढ़ती हैं। पिता मजदूरी करते हैं। सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली अर्चना आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं।
नरसिंहपुर के साकेत की एग्रीकल्चर स्ट्रीम में प्रदेशभर में दूसरी रैंक
एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नरसिंहपुर में तेंदूखेड़ा के साकेत दुबे ने एग्रीकल्चर स्ट्रीम में प्रदेशभर में दूसरी रैंक हासिल की है। साकेत ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं। तिगमा गांव में रहने वाले साकेत मॉडर्न इंटरनेशनल हाई सेकेंडरी स्कूल, खुलरी के स्टूडेंट हैं।
भिंड की योग्यता बनीं होमसाइंस की स्टेट टॉपर
भिंड जिले में लहार कस्बे के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा योग्यता टांक ने होमसाइंस स्ट्रीम में 500 में से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। योग्यता का कहना है कि मैं हर रोज आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी।
रतलाम की नेहा मालव का बायोलॉजी की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान
रतलाम के सेंट स्टीफन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा मालव ने 12वीं बायोलॉजी समूह से 95% अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया। नेहा के 500 में से 475 अंक आए हैं। नेहा ने बताया- सेल्फ स्टडी की है। वॉट्सएप और इंस्टाग्राम से दूरी बनाकर रखी।
खरगोन की शांभवी बायोलॉजी की मेरिट में सातवें स्थान पर
12वीं बोर्ड के नतीजों में खरगोन जिले की शांभवी येवले ने बायोलॉजी विषय में 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं। 95.4 प्रतिशत के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान बनाया है। शांभवी के पिता धनंजय येवले और माता आरती येवले शासकीय शिक्षक हैं। शांभवी का कहना है कि वह डॉक्टर शांभवी येवले के रूप में पहचाना जाना चाहती है। हाल ही में उसने नीट का एग्जाम दिया है।
एग्रीकल्चर टॉपर हरिओम बोले- एकाग्र मन के साथ तैयारी करना जरूरी
12वीं के कृषि संकाय में स्टेट में पहली पोजिशन हासिल करने वाले हरिओम साहू छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। हरिओम ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार पढ़ना आवश्यक नहीं है। पढ़ाई ध्यान से करना और एकाग्र मन के साथ तैयारी करना जरूरी है। हरिओम ने अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स और टीचर्स को दिया।
इंदौर की वैदेही मंडलोई कला समूह में चौथी रहीं
12वीं के कला समूह में इंदौर की वैदेही मंडलोई ने प्रदेशभर में चौथा स्थान बनाया है। वैदेही को 500 में 484 अंक मिले हैं। वे शासकीय बाल विनय मंदिर की छात्रा हैं। किंजल किंगरानी छठवें नंबर रही हैं। किंजल केबी पटेल गुजराती, कन्या उमा विद्यालय की छात्रा हैं। दसवें नंबर पर नंदा नगर स्थित जेबीएम स्कूल के साहिल और 11वें नंबर पर क्लॉथ मार्केट कन्या उमावि गणेशगंज की छात्रा गौरीषी यादव हैं। गौतमपुरा के दुष्यंत मावर को जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक हासिल हुए। दुष्यंत को मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान मिला है।
सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं टॉपर प्रियल
12वीं की ओवरऑल टॉपर प्रियल द्विवेदी सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा- पहले तो रिजल्ट पर विश्वास ही नहीं हुआ। जब सब लोगों ने आकर बताया, तब बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा- रेगलुर स्कूल जाएं, मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है।
मैहर की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं। प्रियल कन्या शासकीय उमा विद्यालय, अमरपाटन की स्टूडेंट हैं।
निवाड़ी के अबीर बायोलॉजी की मेरिट में 8वें
निवाड़ी के अबीर सोनी ने 500 में से 476 अंक पाकर बायोलॉजी ग्रुप की मेरिट लिस्ट में प्रदेशभर में में आठवां स्थान हासिल किया है। अबीर ब्राइट कैरियर कॉन्वेंट स्कूल, पृथ्वीपुर में पढ़ते हैं। पिता अज्जू सोनी नगर परिषद पृथ्वीपुर में कर्मचारी हैं।
मंदसौर की रिद्धि भट्ट बायोलॉजी की मेरिट में छठे नंबर पर
12वीं के जीव विज्ञान समूह की मेरिट लिस्ट में मंदसौर की रिद्धि भट्ट ने छठीं पोजिशन बनाई है। रिद्धि ने एनएस सिंघवी स्कूल से पढ़ाई की है। उन्हें 500 में से 478 नंबर मिले हैं।
खंडवा के जयदीप एग्रीकल्चर की मेरिट लिस्ट में चौथे
खंडवा में छैगांवमाखन हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र जयदीप कछाया ने एग्रीकल्चर संकाय में 500 में से 480 अंक हासिल कर प्रदेश में चौथा स्थान पाया है। जयदीप काल्दाखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। पिता सुमेर सिंह कछाया खेतिहर मजदूर हैं।
बायोलॉजी स्ट्रीम में दमोह की गार्गी नंबर वन
एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान संकाय में दमोह की गार्गी अग्रवाल पहले नंबर पर रही हैं। उन्होंने परिजन के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने इसका श्रेय माता-पिता, भाई और टीचर्स को दिया। कहा कि स्टूडेंट्स मोबाइल से दूरी बनाकर रखें तो सफलता जरूर मिलेगी।
धार के सरफराज गणित की मेरिट में दूसरे नंबर पर
धार के सरफराज पटेल ने गणित समूह में प्रदेश में संयुक्त रूप से दूसरी पोजिशन बनाई है। उनके 500 में से 490 नंबर आए हैं। वे खाचरोदा गांव के रहने वाले हैं। पिता खेती करते हैं।
रतलाम की मुस्कान जायसवाल मेरिट लिस्ट में सातवीं
रतलाम के सेंट मीरा कॉन्वेंट स्कूल की मुस्कान जायसवाल ने एमपी की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान पाया है। मुस्कान का सब्जेक्ट कॉमर्स है। उन्होंने 500 में से 484 नंबर लाकर 96.8 प्रतिशत हासिल किए हैं।
गणित संकाय में निवाड़ी के लखन लाल की 10वीं पोजिशन
एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के गणित संकाय में निवाड़ी के लखन लाल ने 10वीं पोजिशन बनाई है। राय शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले लखन ने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं।
शुजालपुर के अंशुल परमार की गणित संकाय में 9वीं पोजिशन
शाजापुर जिले में शुजालपुर के एसेंट पब्लिक स्कूल के अंशुल परमार ने गणित संकाय में प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है। पलसावद गांव निवासी अंशुल का परिणाम 96.6 फीसदी रहा। उन्होंने कुल 500 में से 483 अंक हासिल किए। अंशुल के पिता किसान हैं। किराए का कमरा लेकर पढ़ाई की। दसवीं तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने के बाद 11वीं कक्षा में इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला लेकर यह सफलता पाई।
टीकमगढ़ की उन्नति बायोलॉजी स्ट्रीम में प्रदेश में चौथी रहीं
टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल ने बायोलॉजी संकाय में प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है। उन्नति ने 500 में 480 अंक हासिल किए हैं। उन्नति शहर के शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं।
पीथमपुर के श्री कृष्ण प्रताप सिंह की साइंस स्ट्रीम में प्रदेश में 5वीं पोजिशन
पीथमपुर के श्री कृष्ण प्रताप सिंह ने साइंस स्ट्रीम में प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है। वे कुल 500 में से 479 नंबर लाए हैं। उन्होंने कहा- रेगुलर 7-8 पढ़ा जाए तो टॉप करना मुश्किल नहीं है। वे डॉक्टर बनना चाहते हैं।
नीमच की रिया की कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में 9वीं पोजिशन
नीमच के रतनगढ़ की रहने वाली रिया खातोद ने कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में 9वां स्थान बनाया है। वे सैफिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हैं।
ग्वालियर की रिमझिम कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर
ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में पहला स्थान पाया है। रिमझिम ने 500 में से 491 अंक पाकर 98.2 प्रतिशत के साथ यह रैंक बनाई है। रिमझिम बहोड़ापुर के सागरताल रोड स्थित समर्थ बाल मंदिर स्कूल की छात्रा हैं। अपनी कामयाबी का श्रेय रिमझिम ने माता-पिता और टीचर्स को दिया। रिमझिम ने कहा कि वे मोबाइल से दूर रहती थीं इसलिए यह कामयाबी मिली है। वे साइकिल चलाकर रिजल्ट जानने स्कूल पहुंचीं।
भोपाल के टॉपर की ग्रुप वाइज लिस्ट
ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम निखिल कुमार पांडे- सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के छात्र ने भोपाल में टॉप किया है। कला समूह में प्रदेश में इनकी दसवीं रैंक है।
कॉमर्स स्ट्रीम प्रांजल कुशवाहा- सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के छात्र हैं। इन्होंने कॉमर्स ग्रुप में भोपाल में टॉप किया है। प्रदेश में पांचवी रैंक है।
आफरीन मंसूरी- स्वर पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। कॉमर्स ग्रुप में यह भोपाल में दूसरे नंबर पर आई हैं। प्रदेश में 22वीं रैंक है।
बायोलॉजी स्ट्रीम ईवा जैन- डेफोडिल स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने जीव विज्ञान समूह में भोपाल टॉप किया है। वहीं, प्रदेश में इनकी सातवीं रैंक है।
कार्तिकेय नारे- सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के छात्र हैं। जीव विज्ञान समूह में इन्होंने भोपाल में दूसरा पायदान हासिल किया है। वहीं, प्रदेश में 33वें नंबर पर हैं।
देव्यांशु दुबे- सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के छात्र हैं। भोपाल में यह जीव विज्ञान समूह में तीसरे पायदान पर रहे हैं। वहीं, प्रदेश में इनकी रैंक 42वीं आई है।

टॉपर प्रियल द्विवेदी के 500 में से 492 नंबर
सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस संकाय में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेशभर में टॉप किया है। वहीं, नरसिंहपुर जिला पहला और नीमच दूसरा रहा है। अपडेट दे रहे भास्कर रिपोर्टर शशांक अवस्थी…
कोई परीक्षा आखिरी नहीं: डॉ. रुचि सोनी
गांधी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचि सोनी ने कहा- 10वीं और 12वीं जैसी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, छात्रों के लिए एक अहम मोड़ जरूर होते हैं। लेकिन इन्हें जीवन की अंतिम कसौटी नहीं माना जाना चाहिए। परीक्षाएं हमारे ज्ञान का मूल्यांकन करती हैं। जीवन की सफलता केवल अंकों से तय नहीं होती। अभिभावकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को यह समझाएं कि असफलता, भविष्य की सफलता की नींव बन सकती है। छात्र अपनी तुलना दूसरों से न करें बल्कि अपनी रुचियों और क्षमताओं को पहचान कर आगे की दिशा तय करें।
सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे स्टूडेंट
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे असफल हुए, वे यह न समझें कि यह आखिरी मौका है। उनको दोबारा मौका मिलेगा। वे सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र परीक्षा में असफल होता है तो उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अब छात्रों को तुरंत ही दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह नई शिक्षा नीति की सबसे बड़ी ताकत है।
सीएम बोले- यह न समझें कि यह आखिरी मौका है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जो बच्चे असफल हुए, वे यह न समझें कि यह आखिरी मौका है। उनको दोबारा मौका मिलेगा। वे सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे।
इस साल बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कोई FIR नहीं
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने बताया कि इस बार पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इस साल बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कोई FIR दर्ज नहीं हुई है।
भारद्वाज ने कहा- जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई। इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है।
कुछ देर में परीक्षा परिणाम का ऐलान
इस शैक्षणिक सत्र में 7 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी। परिणाम की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समत्व भवन यानी मुख्यमंत्री निवास से करेंगे। यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।