Drnewsindiaभोपाल, 27 नवम्बर 2025 — गुरुवार दोपहर राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय का घेराव करने निकले। व्यापम चौक के पास पहुँचते ही पुलिस ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया और भीड़ को रोकने के प्रयासों के दौरान वॉटर कैनन का उपयोग तथा हल्का बल किया गया। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया की शपथ ग्रहण सभा के बाद प्रदेश भर से आए कार्यकर्ता SIR (Special Intensive Revision) और मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के विरोध में CEO ऑफिस की ओर बढ़े। पुलिस ने व्यापम चौराहे पर बैरिकेडिंग कर मार्ग रोका; कार्यकर्ताओं द्वारा बाधा पार करने के प्रयासों के बाद पानी की तेज बौछार कर भंग किया गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया। ()
घटना का क्रम (खोजी-फॉर्मैट
- शपथ ग्रहण के बाद मार्च: यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण और सभा समाप्ति के बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में CEO कार्यालय की ओर निकले। ()
- व्यापम चौराहा पर रोक: पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद किया; दोनों ओर से धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। ()
- पानी की बौछार और हल्का बल: कुछ प्रदर्शनकारियों के बैरिकेड पर चढ़ने और आगे बढ़ने की कोशिश पर पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया और हल्का बल प्रयोग किया गया। समाचार रिपोर्टों के अनुसार किसी के गंभीर घायल होने की पुष्टि नहीं मिली। ()
- हिरासत और बस में उठान: पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को डंडे/समझाने के बाद बसों में बैठाया; कुछ ने स्वयं गिरफ्तारी दी जबकि कुछ बस की छत पर चढ़ गए, जिससे भीड़ के कारण बस झुक गई और सभी को नीचे उतारना पड़ा।
नेताओं की प्रतिक्रियाएँ
- (जीतू पटवारी (PCC) ने भीड़ को संबोधित करते हुए मतदाता अधिकार और वोट सुरक्षा पर जोर दिया और कहा कि “वोट की सुरक्षा खतरे में है।” )
- (नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक पार्टी की नहीं बल्कि आम मतदाता की है तथा आंदोलन जारी रहेगा। )
- (युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि SIR में अनियमितताएँ हुई हैं और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है; इसलिए युवा आगे आएं।)




