PM मोदी 11 अप्रैल को आएंगे अशोकनगर के आनंदपुर धाम, अमित शाह और नितिन गडकरी के भी MP दौरे तय

0
28

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पूर्व संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम पधार रहे हैं। इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं।

अमित शाह का भोपाल-नीमच दौरा

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और दुग्ध संघ के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश की सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। शाह 17 अप्रैल को नीमच भी दौरे पर रहेंगे।

गडकरी 10 अप्रैल को धार से देंगे 4303 करोड़ की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार जिले के बदनावर से विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान प्रदेश को कुल 4303 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलेगी, जिनमें शामिल हैं…

  • ग्वालियर पश्चिमी बायपास – 1227 करोड़ रुपए।
  • संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास – 1426 करोड़ रुपए।
  • राहतगढ़-बरखेड़ी बायपास – 330 करोड़ रुपए।
  • सागर बायपास – 688 करोड़ रुपए।

दिल्ली में 12 से 14 अप्रैल तक होगा विक्रमोत्सव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली स्थित लाल किला प्रांगण में विक्रमोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का मंचन होगा। उन्होंने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की।

मंदसौर, दमोह, मुरैना और नरसिंहपुर में होंगे एग्रोविजन कार्यक्रम

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के मंदसौर, दमोह, मुरैना और नरसिंहपुर जिलों में इस वर्ष एग्रोविजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, सहकारिता, दुग्ध महासंघ एवं पंचायत विभाग शामिल होंगे।

किसानों को 4012 करोड़ का भुगतान

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में गेहूं का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य व बोनस मिलाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किया जा रहा है। अब तक 21.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया, जिससे 2.49 लाख किसानों को कुल 4012 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गेहूं उपार्जन 5 मई तक चलेगा। इसके अलावा चना, मसूर, सरसों और तुअर की खरीद भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here