डीआर न्यूज इंडिणया
पुराने पुल से रीवा राजमार्ग को मिलाने वाली पुरानी जीटी रोड कई जगहों पर धंस गई है। महाकुंभ के दौरान बनी इस सड़क में अभी से ही छोटे-छोटे गड्ढे पड़ गए, जिससे लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इनमें बाइक सवार और कार चालकों की संख्या अधिक है।
पुरानी जीटी रोड स्थित विवि के मुख्य गेट से थोड़ा आगे आने से सड़क दो स्थानों पर धंस गई है। हालांकि सड़क की डामर व गिट्टी सही है। धंसी सड़क को तेज रफ्तार से आने-जाने वाले वाहन नहीं देख पाते हैं। इससे वो हादसे का शिकार हो रहे हैं। रात के समय हादसे और बढ़ जाते हैं।