Drnewsindia.com
इंदौर / कनाड़िया इलाके के बरसाना गार्डन में मंगलवार रात साॅफ्ट विजन कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में उस समय हंगामा हो गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर पहुंच गए। उनका आरोप था कि कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर गरबा किया जा रहा है और देर रात अश्लीलता फैल रही थी। पुलिस अब आयोजन की परमिशन और नियमों को लेकर कॉलेज प्रशासन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप
बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को सूचना मिली थी कि आयोजन में फिल्मी गानों पर डांस हो रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कॉलेज प्रशासन से सभी युवकों को बाहर निकालने की मांग की। कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप था कि आयोजन में कुछ विशेष वर्ग के युवक शामिल थे और उन्हें पीछे के रास्ते से भगा दिया गया।
पुलिस और बजरंग दल आमने-सामने
सूचना मिलने पर कनाड़िया टीआई सहर्ष यादव भी मौके पर पहुंचे। यहां उनकी कार्यकर्ताओं से बहस हो गई। जब कार्यकर्ताओं ने आयोजन की परमिशन को लेकर सवाल किए, तो टीआई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे।
बाद में एसीपी कुंदन मंडलोई भी पहुंचे और कॉलेज स्टाफ के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गए।
मुख्य बिंदु
- आयोजन साॅफ्ट विजन कॉलेज द्वारा बरसाना गार्डन में किया गया।
- बजरंग दल ने फिल्मी गानों और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया।
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ युवक पीछे से भाग निकले।
- पुलिस आयोजन की परमिशन पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।
- कॉलेज स्टाफ के कुछ सदस्यों को थाने ले जाकर कार्रवाई की गई।




